घरेलु उपायों द्वारा बालों की देखभाल

घरेलु उपायों द्वारा बालों की देखभाल असमय से पहले अगर आपके बाल झड़ रहे हैं सफ़ेद हो रहे हैं बालों का विकास नहीं हो रहा है तो इन घरेलु उपायों के द्वारा इन सब से बचाव किया जा सकता है
मेथी - मेथी जहां पेट के लिए हमें स्वस्थ रहने के इसका उपयोग किया जाता है वहीं इसकी उपयोगिता बालों के लिए बहुत फायदेमंद है मेथी को हल्का पिसकर किसी बर्तन में पानी के साथ भिगाकर रात भर रखे सुबह उस पानी को अच्छी तरह से पुरे बालो मे लगाये उसमे निबु के रस भी मिलाए करीब दस मिनट तक इसके बाद इसको ठन्डे पानी से धोएं यह जहा हमारे बालो के लिए शैम्पू का काम करता है वहीं इसके इस्तेमाल से बालो की रूसी बालो का टेढापन तथा लिखो से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभाता है जहां यह शुद्ध और घरेलु उपाय का एक प्रमुख हिस्सा है इसके इस्तेमाल से केवल फायदा ही होगा इसका दुष्प्रभाव कुछ भी नहीं है केवल फायदा ही फायदा है कुछ और घरेलु उपाय है उनके बारे में, जैसे, दही, काफी काली चाय, भृंगराज और अश्वगंधा, एलोवेरा, प्याज, काली मिर्च, आंवले द्वारा,
प्याज - प्याज बालों के लिए बहुत उपयोगी है प्याज का पेस्ट बनाकर प्याज को पिस कर पेष्ट बनाये उस पेष्ट को पूरे बालो मे लगाकर करीब 20 मिनट बाद ठन्डे पानी से धोएं इसका इस्तेमाल करने से काले बाल व रूसी और बालो का झडना बन्द हो जायेगा यह बहुत ही कारगल उपाय है इससे बालो मे नई ऊर्जा प्रदान करने वाला महत्वपूर्ण घरेलु उपाय है।

औषधि हम आयुर्वेद और घरेलू उपाय

औषधी और इसका रहस्य बहुत ही प्राचीन काल समय से बना हुआ है इसकी शैली जहां तक हम जानते हैं उसका प्रयोग करते हैं लेकिन यह आज ही नही प्राचीन काल से ही इसकी विशेषता और बहुत बड़ी उपलब्धि है कि इसमे अनेक प्रकार से जड़ी बूटीयो के माध्यम से इसकी पहचान कर हम और हमारे  समाज का उत्थान का काम किया है जिससे इसकी महत्ता हमारे जीवन में बहुत बड़ी उपलब्धि है हमारे रिषि मुनियों ने बहुत पहले से ही खोज कर इसकी महत्ता को दर्शाया है आज के इस युग में इसकी जानकारी ही हमें इसकी विषेशता का प्रचार प्रसार से मालूम होता है हमारे जीवन के लिए हमें स्वस्थ रहने के लिए कितना  जरूरी है और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य के लिए कितना जरूरी है तो चलते हैं इसकी विषेशता पर एक प्रमुख टिप्पणीया करते हैं औषधियों का एक प्रमुख हिस्सा है और वह किसी भी स्थिति में सुधार के लिए हमें स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है उसी तरह हमे इसे जीवनी जिवन जिने का एक प्रमुख हिस्सा है और वह किसी भी स्थिति में सुधार के लिए हमें स्वस्थ रहने के लिए हमें इसकी जानकारी बहुत ही जरूरी पहलु है और वह किसी भी स्थिति को इलाज के लिए हमें स्वस्थ रहने के लिए हमें इसकी जानकारी बहुत ही जरूरी पहलु है आज के इस युग में जहां अंग्रेजी में आसाधारण बिमारी के लिए अंग्रेजी अपनी असमर्थता जताती है या खोज जारी है तो हम यह जानते हैं यहा पर औषधि और जड़ी-बूटियों के द्वारा हम कैसे तंदुरुस्त ओर सेहत मन्द रह सकते हैं और सभी बिमारीयो का इलाज इसमें मिल जायेगा और दिलचस्प जानकारी जड़ी-बूटियों के द्वारा हम कैसे तंदुरुस्त ओर सेहत मन्द रह सकते तो हमें प्राचीन काल में जाना होगा हमारे इतिहास में जड़ी-बूटियों के द्वारा म्रत्यु मनुष्य को कैसे जीवनदान के साथ हमेशा के लिए उससे छुटकारा दिलाता या दिलाया है हमारे ऋषियों मुनियों ने कैसे इसका उपयोग कर बहुत आसाधारण बिमारीयो को साधारण किया है यैसी औषधियों का हमे खोज करनी चाहिए और इसकी महत्ता को स्वीकार कर हमे इसकी विषेशता को पहचाननी चाहिए और औषधि जड़ी-बूटियों के द्वारा इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए हमारे ग्रन्थ में हमारे वेदों में इसका विस्तार से चर्चा की गई है और वह किसी भी स्थिति  में सुधार के लिए हमें स्वस्थ रहने के लिए हर प्रकार के जड़ी-बूटियों का जिक्र किया गया है औषधियों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके द्वारा इलाज के साथ जड़ से बिमारीयो को खत्म करने की क्षमता है और इसका कोई भी दुष प्रभाव नहीं पड़ता है और बहुत नेचुरल के साथ हमे तन्दुरुस्त रखती है