घरेलु उपायों द्वारा बालों की देखभाल

घरेलु उपायों द्वारा बालों की देखभाल असमय से पहले अगर आपके बाल झड़ रहे हैं सफ़ेद हो रहे हैं बालों का विकास नहीं हो रहा है तो इन घरेलु उपायों के द्वारा इन सब से बचाव किया जा सकता है
मेथी - मेथी जहां पेट के लिए हमें स्वस्थ रहने के इसका उपयोग किया जाता है वहीं इसकी उपयोगिता बालों के लिए बहुत फायदेमंद है मेथी को हल्का पिसकर किसी बर्तन में पानी के साथ भिगाकर रात भर रखे सुबह उस पानी को अच्छी तरह से पुरे बालो मे लगाये उसमे निबु के रस भी मिलाए करीब दस मिनट तक इसके बाद इसको ठन्डे पानी से धोएं यह जहा हमारे बालो के लिए शैम्पू का काम करता है वहीं इसके इस्तेमाल से बालो की रूसी बालो का टेढापन तथा लिखो से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभाता है जहां यह शुद्ध और घरेलु उपाय का एक प्रमुख हिस्सा है इसके इस्तेमाल से केवल फायदा ही होगा इसका दुष्प्रभाव कुछ भी नहीं है केवल फायदा ही फायदा है कुछ और घरेलु उपाय है उनके बारे में, जैसे, दही, काफी काली चाय, भृंगराज और अश्वगंधा, एलोवेरा, प्याज, काली मिर्च, आंवले द्वारा,
प्याज - प्याज बालों के लिए बहुत उपयोगी है प्याज का पेस्ट बनाकर प्याज को पिस कर पेष्ट बनाये उस पेष्ट को पूरे बालो मे लगाकर करीब 20 मिनट बाद ठन्डे पानी से धोएं इसका इस्तेमाल करने से काले बाल व रूसी और बालो का झडना बन्द हो जायेगा यह बहुत ही कारगल उपाय है इससे बालो मे नई ऊर्जा प्रदान करने वाला महत्वपूर्ण घरेलु उपाय है।